मामला जमुआ थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव का
जमुआ थाना क्षेत्र के मदनपुरा निवासी शंकर वर्मा पिता टेकलाल महतो ने अपनी मां हुलसी देवी और मंझले भाई की पत्नी आरती देवी पर जानलेवा हमला कर दिया. शंकर के पिता टेकलाल महतो ने पुलिस से कहा है कि शनिवार 17 मई की शाम आंधी के समय वह अपनी पत्नी और बहू के साथ घर पर था. पिछले दिनों मेरे बड़े पुत्र शंकर वर्मा, बबीता देवी, बिसनी देवी, गिरजा महतो आदि ने उनके साथ गाली-गलौज और एवं धक्का मुक्की की थी. इस मामले को लेकर उसने जमुआ थाना में एक आवेदन दिया था. आवेदन की जांच करने जमुआ पुलिस मेरे घर पर पहुंची थी. जैसे ही पुलिस टीम जांच लौटी, उक्कत सभी हरवे हथियार से लैस होकर आये और जान मारने की नीयत से मेरी मंझली बहू आरती कुमारी की गर्दन दबाने लगे. जब वह बेहोश होकर गिर गयी, तो शंकर वर्मा ने उसे लात-मुक्के से पीटा. जब मेरी पत्नी बचाने गई तो उस पर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. कहा कि आरोपी बराबर जान से मारने की धमकी देते रहते हैं. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सा प्रभारी डॉ कुलदीप तिर्की ने आरती देवी को सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया है.आवेदन के आधार पर हो रही है जांच
जमुआ पुलिस ने बताया कि टेकलाल महतो के आवेदन कर जांच कर जब वे लोग लौट आयेस तो फिर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई है. इस मामले फिर से आवेदन मिला है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है