शनिवार रात दोस्त के घर जाने की बात कह निकला था राजीव कुमार
समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर मुहल्ले में है आवास
पत्नी ने छह लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
ताराटांड़ थाना क्षेत्र स्थित उसरी नदी से समस्तीपुर के रहनेवाले 30 वर्षीय राजीव कुमार का शव बरामद हुआ है. मृतक की पत्नी मीरा कुमारी ने अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम गिरिडीह सदर अस्पताल में कराया गया. राजीव कुमार समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चपता गांव निवासी भोला राय के पुत्र थे. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर मुहल्ले में नक्कू स्थान के समीप अपने मकान में परिवार के साथ रहता था. मीरा कुमारी ने पति की गुमशुदगी की प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में दर्ज करायी है. उन्होंने प्रकाश मिश्रा उर्फ आदित्य मिश्रा, संतोष मिश्रा, चंदन कुमार, सुनील महतो समेत छह लोगों पर साजिश के तहत अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. परिजनों के अनुसार, 12 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे प्रकाश मिश्रा ने फोन कर राजीव को बुलाया और कहा कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है, गाड़ी लेकर आ जाये. राजीव अपने साथी सुनील महतो के साथ जाने की बात कह घर से निकला. इसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया. 13 जुलाई की सुबह राजीव ने आखिरी बार अपने ससुर से फोन पर बात की थी. उसने बताया कि वह कटिहार स्थित किसी रिश्तेदार से पैसे लेने जा रहा है और सुबह तक लौट आयेगा. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला. पुलिस के अनुसार, राजीव कुछ परिचितों के साथ गिरिडीह घूमने के लिए आया था, इसी दौरान वह मृत मिला. इधर, मृतक की पत्नी ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया है, जिसमें राजीव कुछ लोगों के साथ दिखाई दे रहा है. फिलहाल गिरिडीह और समस्तीपुर पुलिस की संयुक्त टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. राजीव जमीन की खरीद-बिक्री का धंधा करता था. वहीं उजियारपुर के महिसारी में पेट्रोल पंप, ईंट भट्टा सहित अन्य कई कारोबार हैं.अंगूठी से हुई राजीव की पहचान : ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत चिरंजीवी ने बताया कि बुधवार सुबह उसरी नदी में एक युवक का शव मिलने की जानकारी कुछ ग्रामीणों से मिली थी. वह घटनास्थल पर पहुंचे और शव बाहर निकलवाया. युवक की अंगूठी से उसकी पहचान हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. शव दूसरी जगह से उनके थाना इलाके में बहकर आया था. बारिश के बाद नदी में बहाव तेज हो गया था. उन्होंने बताया कि प्रतीत हो रहा है कि शव दो-तीन दिन पुराना है. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन गिरिडीह के लिए रवाना हो गये हैं. समस्तीपुर मुफस्सिल थाना पुलिस मृतक के दोस्त सहित तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है. पूछताछ के आधार पर पुलिस की एक टीम गिरिडीह पहुंची और घटनास्थल के आसपास जांच की. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

