30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ द्वितीय फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल संचालन व क्रियान्वयन को लेकर बैठक की.

गिरिडीह.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ द्वितीय फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के सफल संचालन व क्रियान्वयन को लेकर बैठक की. डीसी ने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची उपलब्ध होने के बाद मतदान केंद्रों के लिए बूथ लेबल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने की अपील की. श्री लकड़ा ने छुटे हुए योग्य मतदाता का नाम सूची में अंकित करवाने के लिए प्रपत्र छह भरवाने की अपील की. बताया कि 27 अगस्त को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने द्वितीय फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति सभी मतदान केंद्रो, सभी बीएलओ, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध है. राज्य स्तरीय कार्यकारी एजेंसी के द्वारा अंतिम रूप से प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची की प्रति उपलब्ध करा दी गयी है. सूची जिला निर्वाचन शाखा गिरिडीह से प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा एफएलसी कार्यक्रम, नाम जांचो अभियान आदि की जानकारी दी गयी. बताया गया कि 15 सितंबर से इवीएम का डिमांशट्रेशन का कार्य चलेगा. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए क्विज होगी. बैठक में भाजपा, कांग्रेस, आजसू, झामुमो, राजद, आप, बसपा, समेत अन्य संबंधित पार्टी के प्रतिनिधि, प्रधान सहायक, निर्वाचन शाखा समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें