11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने दिया बेहतर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश

लोकसभा आम निर्वाचन में सभी निर्वाचकों को मतदान करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से विभाग ने ‘मैं भी इलेक्शन एंबेसडर’ कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया है.

अभियान. ‘मैं भी इलेक्शन एंबेसेडर’ कार्यक्रम को ले हितधारकों के साथ प्रशासन की बैठक

सात मई को सोशल हैंडल पर होगा कार्यक्रम

स्वीप संबंधी अधिकाधिक गतिविधियों पर बल

गिरिडीह.

लोकसभा आम निर्वाचन में सभी निर्वाचकों को मतदान करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से विभाग ने ‘मैं भी इलेक्शन एंबेसडर’ कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय में एक बैठक हुई. इस बाबत श्री लकड़ा ने अधिकारियों को बेहतर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया.छात्रों के साथ अभिभावकों की सहभागिता पर बल : इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता को ले सात मई को शाम छह से आठ बजे के मध्य सभी सोशल मीडिया हैंडल पर ‘मैं भी इलेक्शन एंबेसेडर’ कैंपेन का संचालन होगा. इसी के निमित्त उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्ययोजना तैयार कर सभी स्कूल-कॉलेजों में स्वीप एक्टिविटी करने का निर्देश दिया. साथ ही विद्यालयों व महाविद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से वहां के बच्चों के साथ-साथ उनके पैरेंट्स को भी जागरूक करने का निर्देश दिया गया.

सोशल साइट्स पर व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश : इस दौरान शहरी क्षेत्रों में उदासीनता को दूर करने हेतु अधिकाधिक स्वीप एक्टिविटी कर अधिकाधिक लोगों को जागरूक कर मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने की अपील की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में क्विज, पेंटिग प्रतियोगिता, बीएजी का गठन, वीएएफ बैठक का वीडियो, स्थानीय और क्षेत्रीय भाषा में गाना तैयार करना, मतदाता प्रतिज्ञा शपथ पाठ आदि कार्यक्रमों के संचालन का निर्देश दिया गया. साथ ही जिले के सभी हितधारकों (चैंबर ऑफ कॉमर्स, जेएसएलपीएस, एनयूएलएम के अलावा जिला के सभी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर, डिस्ट्रिक्ट आइकॉन तथा पीडब्ल्यूडी आईकॉन) को वोट अपील आदि को रिकॉर्ड कर उसका सोशल साइट्स पर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.इनकी थी उपस्थिति : मौके पर स्वीप कोषांग, मीडिया कोषांग के वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, डीइओ, डीइओ, जिला स्तरीय एमटी, चैंबर ऑफ कॉमर्स, डिस्ट्रिक्ट आईकॉन, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर समेत शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें