नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए गिरिडीह के डी राजवीर का चयन हुआ है. डी राजवीर ने 13 से 15 अक्तूबर तक लोहरदगा में आयोजित योनेक्स सनराइज झारखंड स्टेट मिनी एंड सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप कम सेलेक्शन ट्रायल में भाग लिया था. सब जूनियर (अंडर 13) प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में वह गोड्डा के प्रिंस कुमार को हराकर चैंपियन बना. इसके बाद राजवीर का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. राजवीर अब नेशनल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखायेंगा. राजवीर अंडर 13 ब्यॉवज सिंगल में विजेता बनने के साथ डबल में उपविजेता भी बने. अंडर 13 डबल में डी राजवीर और वैभव कृष्णा की जोड़ी उपविजेता बना. वहीं अंडर 13 गर्ल्स सिंगल में गिरिडीह की काश्वी कृष्णा तीसरे स्थान पर रही.
नेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीतना है लक्ष्य : राजवीर
नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चयनित डी राजवीर ने अपनी इस सफलता को झारखंड आंदोलनकारी रहे अपने दादा स्व धनेश्वर मंडल को समर्पित किया है. कहा कि अब नेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीतकर राज्य व जिला का नाम रोशन करना उसका लक्ष्य है. गौरतलब हो कि डी राजवीर झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य दिलीप मंडल के पुत्र हैं. उसके चयन पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन में खुशी का माहौल है. एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र चौधरी, नागेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, बिनोद शर्मा आदि ने डी राजवीर को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

