प्रखंड के मदरसा तुल हुदा लीन बनीन वल बनात गगनपुर में स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मदरसा की बच्चियों ने एक से बढ़कर एक नाट्यकला, देशभक्ति गीत संगीत व बच्चों ने हिन्दी एवं अंग्रेजी में देशभक्ति से ओत-प्रोत भाषण देकर अविभावकों को उत्प्रेरित्व किया. मौके पर मुख्य रूप से मदरसा तुल हौदा के निदेशक मौलाना मो. इस्माइल ने कहा कि लोगों के चंदा से चल रहे इस मदरसा में करीब 200 बच्चियां अध्यरनरत हैं. बच्चों को दीनी तालीम के साथ हिंदी एवं अंग्रेजी की शिक्षा भी दी जा रही है. यहां की बच्चियों ने शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता में हमेशा बेहतर प्रदर्शन करती रही है. कहा कि बच्चों को मुखर बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण समेत अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए. मौके पर मदरसा के शिक्षक बच्चे समेत गगनपुर, मनकडीहा, बांकीकला, बांकीखुर्द, पंडरिया समेत अन्य गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

