छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में जनजातीय गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किये. नृत्य प्रतियोगिता के साथ-साथ नाटक मंचन, कहानी वाचन प्रतियोगिता एवं शहीद वीरों पर आधारित मॉडल निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. बच्चों ने रचनात्मकता और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. प्रधानाचार्य विनोद प्रसाद यादव ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान झारखंड के निर्देश के आलोक में एक से 14 नवंबर तक जनजातीय गौरव पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान विद्यालय में प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. प्रधानाचार्य ने बताया कि पखवाड़े के समापन पर विजेता सम्मानित किये जाएंगे.
इनकी थी सहभागिता
कार्यक्रम में अनिल हेंब्रम, अरविंद मुर्मू, मुकेश हांसदा, उपेंद्र टुडू, अशोक मुर्मू, महंती हेम्ब्रम, अंजलि टुडू, निरमा टुडू, गुड़िया टुडू, प्रीति हांसदा, बसंती मरांडी सहित कई जनजातीय छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार, विजेंद्र चौधरी, कमलेश कुमार, आकांक्षा सिंह, संजय कुमार, विकास कुमार पांडेय, श्रवण कुमार महतो, मनीष शर्मा, सिकंदर अंसारी, प्रदीप कुमार महतो, रविकांत, सुनील वर्मा, अमित कुमार उपाध्याय, शिवाकांत, रहमत अंसारी, रवि कुमार, उदय यादव, शशि भूषण राय समेत सभी शिक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

