ईद और रामनवमी को लेकर बाजार में भीड़ बढ़ने पर सबसे खराब स्थिति रेलवे फाटक के समीप बनी. यहां रेलगाड़ियों के आने-जाने के कारण समय-समय पर रेलवे फाटक को बंद करना पड़ता है. इस बीच सड़क के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में दोपहिया व चार पहिया वाहन तथा मालवाहकों की लंबी कतार लगने से लोग परेशान रहे. बताते चलें कि इन दोनों रेलवे गुमटी 20 बी 3 टी के पास रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन सुदृढ़ डायवर्सन नहीं होने के कारण लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतें हो रही है. निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व बिजली के खंभों को हटाया जाना था, लेकिन आज भी कई जगह बिजली के खंभे बीच सड़क पर हो गये हैं.
अतिक्रमण नहीं हटवाये जाने से परेशानी
भू-अर्जन विभाग द्वारा अर्जित भूमि को भी विवाद के कारण कई जगहों पर अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका है. इस कारण जाम की समस्या होती है. इसके अतिरिक्त उक्त निर्माण स्थल पर रेलवे फाटक के दोनों और लगभग 1 किलोमीटर दूरी तक सड़क के किनारे की नालियां भी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं. इस कारण घरों से निकलने वाला गंदा जल बीच सड़क पर बह रहा है. इससे भी आवागमन में परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

