14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :भाकपा माले की इंसाफ रैली व जनाक्रोश सभा

Giridih News :पूर्व विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में भाकपा माले प्रखंड कमिटी धनवार ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कारूडीह में उदय यादव के नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इंसाफ रैली और जनाक्रोश सभा का आयोजन किया.

कारूडीह के युवक के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में पुलिस के प्रति रोष

पूर्व विधायक राजकुमार यादव के नेतृत्व में भाकपा माले प्रखंड कमिटी धनवार ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कारूडीह में उदय यादव के नामजद हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इंसाफ रैली और जनाक्रोश सभा का आयोजन किया. रैली को लेकर कारुडीह की सीमा पर करमाटांड़ में बड़ी संख्या में माले व राजद कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों का जुटान हुआ. वहां से लोग रैली की शक्ल में हत्यारों की गिरफ्तारी, उनके घर को कुर्क करने की मांग और इस मामले में पुलिस की कथित निष्क्रियता के खिलाफ आक्रोषपूर्ण नारा लगाते हुए मुख्य मार्ग से गांव की ओर कूच किये. हत्यारोपियों के घर से कुछ ही दूर पहले प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह धनवार सीओ गुलजार अंजुम की अगुवाई में रैली को रोका गया. मुख्य मार्ग में तथा हत्यारोपियों के घर के पास खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद व थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. जुलूस रोके जाने पर लोग वहीं रोड पर धरना पर बैठ गये.

अधिकारियों ने की वार्ता, एसडीपीओ बोले- अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है

पदाधिकारियों ने उनसे वार्ता की. बताया गया कि रविवार रात एक अभियुक्त सुनीता देवी की गिरफ्तारी हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. 15-20 दिनों का समय मांगते हुए सबों की जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया. उनके आश्वासन पर भरोसा कर रैली वहां से वापस करमाटांड़ सभा स्थल पर पहुंची जहां स्थानीय मुखिया शंकर पासवान की अध्यक्षता में जनाक्रोश सभा का आयोजन हुआ.

आम लोगों को छोड़कर अपराधियों की सुरक्षा में काम कर रही है पुलिस : पूर्व विधायक

पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों से आये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन हत्यारों को गिरफ्तार करने की जगह आज उसके घर की सुरक्षा करती नजर आयी. सवाल किया कि आम जनता की सुरक्षा के बजाय आम जनता पर अत्याचार करने वाले हत्यारों और अपराधियों की सुरक्षा किसके इशारे पर कर रही है. उन्होंने तारानाखो के चाची-भतीजी हत्याकांड और प्रेम कुमार की गुमशुदगी मामले का उद्भेदन करने की मांग रखते हुए आंदोलन को तेज करने की जरूरत बतायी. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जनप्रतिनिधि आपके वोट से दो बार से सांसद और विधायक बने हैं, उन्हें शादी और तिलक में शामिल होने की खूब फुरसत है, लेकिन आपकी परेशानी के प्रति कोई संवेदना नहीं है.

जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो 25 मई से देंगे अनिश्चितकालीन धरना

पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए कुछ समय मांगा है, लेकिन जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो 25 मई को अनुमंडल सहित सभी प्रखंड मुख्यालयों पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा. कार्यक्रम को जिला सचिव अशोक पासवान, जयंती चौधरी, विनय संथालिया, कौशल्या दास, मनोज यादव, शत्रुघ्न यादव आदि ने भी संबोधित किया. संचालन प्रखंड सचिव कयूम अंसारी ने किया. मौके पर रामेश्वर चौधरी, राधेश्याम पंडित, कैलाश सिंह, सुभाष यादव, बालमुकुंद यादव, कांग्रेस यादव, सागिर अंसारी, उमेश दास, रामदेव यादव, पिंकी भारती, अजय आनंद, राजकुमार दास, दामोदर दास, तेजमल अंसारी, शमसुल अंसारी, अर्जुन दास, ईश्वरी यादव, रामकिशोर यादव, नागेश्वर यादव आदि बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel