धनवार नगर पंचायत के विकास से संबंधित 10 सूत्री मांगों के साथ आमरण अनशन पर बैठे माले नेता विनय संथालिया का अनशन तीसरे दिन सोमवार को समाप्त हो गया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन ने धनवार सीओ यशवंत कुमार सिन्हा के साथ चार बजे अनशन स्थल पर पहुंच उनसे बिंदुवार मांगों पर वार्ता की. बताया कि मांग के अनुरूप नगर के पांच पथों व राजाटोला छठघाट की नाली निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. आज ही टेंडर निकाला जा रहा है. बड़ा चौक पर हाइमास्ट लाइट व पेयजल के लिए राजाटोला, बुधुवाडीह, उपरैली धनवार, हथिया चट्टान आदि में जल मीनार सहित अन्य सभी मांगों पर भी वार्ता हुई. टेंडर के लिए एक सप्ताह का समय मांगा गया. नौलखा डैम में 1.30 करोड़ के मिट्टी कटाई की जांच कराने की भी बात हुई. अनशन स्थल पर मौजूद दर्जनों माले नेता तथा सैकड़ों नगर पंचायत के लोगों की सहमति के बाद अनशन समाप्त करने की घोषणा की गयी. पदाधिकारी ने श्री संथालिया को जूस पिलाकर उपवास तुड़वाया. श्री संथालिया ने कहा कि शेष मांगों पर आश्वासन के अनुरूप शीघ्र पहल नहीं हुई, तो पुनः आंदोलन करेंगे. मौके पर माले के जिला सचिव अशोक पासवान, प्रखंड सचिव कयूम अंसारी, शंकर पासवान, उमेश दास, महेंद्र यादव, सुजीत पांडेय, यशोदा देवी, पंकज यादव, नीतीश कुमार, रंजीत मोदी, राजेंद्र मोदी, दामोदर दास, सहदेव यादव, शिव शंकर साव, नरेश यादव, सुनील साव, कैलाश दास, मिठू लाल, उमेश यदाव, कारू दास, विजय दास, गेन्शी देवी, हेमंती देवी, सुजीत राम, नारायण दास, मनीष तुरी, अर्जुन दास, सुनील साव, शिवम बरनवाल, विजय राम, शांति देवी, जीरा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

