भाकपा माले राज्य कमेटी के नेता परमेश्वर महतो एक मुकदमे में 10 दिन से जेल में बंद थे. गुरुवार को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वे जेल से बाहर आये. उन्हें जेल से जमानत पर बाहर निकाला गया. बताते चलें कि माले राज्य कमेटी नेता सह बगोदर प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने 11 अगस्त को गिरिडीह कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. बगोदर के उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जो लोग सोचते थे कि महेंद्र सिंह की हत्या कर कमजोरों और गरीबों की लड़ाई और उनकी दावेदारी को खत्म कर देंगे, उनके मंसूबों पर पानी फिर गया है. भाकपा माले के नेता जनता के पक्ष में जेल जाने या शहादत देने से न कभी पीछे हटे हैं और न हटेंगे. मौके पर माले राज्य कमेटी सदस्य राजेश सिन्हा, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, अनूप ठाकुर, नारायण महतो, भोला स्वर्णकार, उमेश महतो, कैलाश महतो, बोधलाल महतो, रमेश कुमार महतो, कपिलदेव शर्मा, दिनेश महतो, सूरज कुमार, इंद्रजीत कुमार, कन्हाई पंडित आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

