21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :लिखित आश्वासन मिलने पर माले का धरना समाप्त

Giridih News :गदर पावर ग्रिड के समक्ष भाकपा माले का पिछले चार दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को वरीय अधिकारियों के लिखित आश्वासन पर समाप्त हो गया. सोमवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता देवघर, सहायक विद्युत अभियंता तिसरी, बीडीओ व सीओ गावां धरनास्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की.

पावर ग्रिड चालू करने को ले पिछले चार दिनों से चल रहा था आंदोलनगदर पावर ग्रिड के समक्ष भाकपा माले का पिछले चार दिनों से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना सोमवार को वरीय अधिकारियों के लिखित आश्वासन पर समाप्त हो गया. सोमवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता देवघर, सहायक विद्युत अभियंता तिसरी, बीडीओ व सीओ गावां धरनास्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियों से वार्ता की. अधिकारियों ने लिखित आश्वासन दिया कि एक महीने के भीतर कार्य दोबारा शुरू होगा. डीसी रामनिवास यादव ने पूर्व विधायक राजकुमार यादव से फोन पर बात की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वन विभाग से एनओसी से जुड़े मामले का निष्पादन 15 दिन में कर लिया जाएगा. इसके बाद अधूरे कार्य को तेजी से पूरा किया जाएगा. पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में करोड़ों की लागत से पावर ग्रिड का निर्माण करवाया. लेकिन, कुछ किलोमीटर क्षेत्र में वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण 58 बिजली के खंभे नहीं लग पाये. इससे काम रूक गया था. अब आंदोलन के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की नींद खुली है. उन्होंने लिखित में आश्वासन दिया है कि एक महीने में काम शुरू होगा. यह यहां की जनता और आंदोलन की जीत है.

10 मेगावाट बिजली देने की मांग

उन्होंने मांग की कि फिलहाल गावां-तिसरी क्षेत्र को कम से कम 10 मेगावाट बिजली दी जाये. जले हुए ट्रांसफॉर्मर, जर्जर तार और पोल बदले जायें. अगर इन मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो भाकपा माले एक महीने बाद फिर आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि जनता के सवालों से यहां के विधायक और सांसद को कोई मतलब नहीं है. अब जनता अपने हक की लड़ाई खुद लड़ेगी. मौके पर माले नेता नागेश्वर यादव, प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, जिला कमेटी सदस्य जयनारायण यादव, तिसरी प्रखंड सचिव मुन्ना राणा, जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी, पंसस अकलेश यादव, अशोक यादव, अभिमन्यु यादव, संजय दास, इंद्रदेव यादव, उपेंद्र राणा, बालेश्वर यादव, दिनेश्वर यादव, गांधी यादव, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, पंकज कुमार, जासो देवी, मीना देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel