भाकपा माले जिला कमेटी की ओर से 17 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इसकी अध्यक्षता जिला सचिव अशोक पासवान ने की, वहीं संचालन परमेश्वर महतो कर रहे थे. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस मौके पर माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार जनता के प्रति जागरूक रहे और नीतियों और वादों का पालन होना चाहिए. कहा कि राज्य सरकार को भाकपा माले ने समर्थन इसलिए दिया था कि वह झारखंडी जनभावनाओं को समझेगी. लेकिन आज राज्य में जमीन की लूट मची हुई है. भू-माफियाओं द्वारा आदिवासी, गैर-आदिवासी और सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है और इसमें प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत है. श्री यादव ने कहा कि वनाधिकार कानून का पालन नहीं हो रहा है. जो लोग वर्षों से जंगल क्षेत्र में रह रहे हैं, उनके घरों को अवैध बताकर तोड़ा जा रहा है, जबकि उन्हें पट्टा दिया जाना चाहिए. भूमिहीन परिवारों को भी अब तक जमीन नहीं दी गई है. वहीं पेसा कानून की अनुपलब्धता के कारण राज्य में नगर निकाय और पंचायत चुनाव तक प्रभावित हो रहे हैं. भोक्ता समाज के साथ अन्याय हो रहा है. प्रदर्शन कार्यक्रम को जिला सचिव अशोक पासवान, महिला नेत्री जयंती चौधरी, पूरन महतो, सीताराम सिंह, नगर सचिव राजेश सिन्हा ने भी संबोधित किया. सभी ने राज्य सरकार की नीतियों और काम करने के तरीके पर भी सवाल उठाया.
केंद्र सरकार की नीतियों को बताया जनविरोधी
साथ ही साथ केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार दिया. वक्ताओं ने सरकार से मांग किया कि यदि जल्द ही इन मुद्दों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. मौके पर विजय सिंह, भोला मंडल, कन्हाई पांडेय, रामेश्वर चौधरी, कौशल्या दास, मेहताब अली मिर्जा, मदसूदन कोल्ह, तेज नारायण पासवान, हरेंद्र सिंह, शेखर सुमन, क्यूम अंसारी, मनौवर हसन बंटी, मुस्तकीम अंसारी, शंकर पांडेय, दारा सिंह, सलामत अंसारी, शेखर सिंह, रंजीत यादव, मीना दास, उस्मान अंसारी, रामकिसुन यादव, मुन्ना, महताब मिर्जा, रीतलाल वर्मा, जिम्मी चौरसिया, पूनम महतो, राज कुमार राय, कन्हाई सिंह, एकराम, चुन्नू आदि उपस्थित थे. इससे पूर्व पपरवाटांड़ पार्टी कार्यालय से जुलूस के शक्ल में पार्टी नेता व कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंचें. यहां पहुंचकर एक सभा का आयोजन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

