बेंगाबाद प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की सामान्य प्रशासन समिति सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख मीना देवी ने की. इसमें पंचायत समिति के आय सृजन के स्रोत पर मंत्रणा की गयी. चार घंटे तक चली मैराथन बैठक में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने आय के स्रोत पर विस्तृत चर्चा की. हाट निर्माण, टेंपो स्टैंड, प्रखंड परिसर में कैंटीन सुविधा, बाइक स्टैंड सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई. प्रखंड परिसर के सड़क किनारे बनी बाउंड्रीवॉल को तोड़कर दुकान का निर्माण करवा इच्छुक दुकानदारों को आवंटित करने पर सहमति बनी. वहीं, प्रखंड परिसर के सामने की खाली सरकारी जमीन पर नियमित हाट की व्यवस्था का प्रस्ताव लिया गया. टेंपो स्टैंड के लिए स्थान की तलाश के लिए अंचल विभाग को पत्राचार करने का निर्णय लिया गया. बेंगाबाद में हाट की सुविधा नहीं होने के कारण शनिवार को साप्ताहिक हाट सड़क किनारे लगता है. इसके अलावा प्रखंड परिसर में कैंटीन की सुविधा पर भी चर्चा की गयी. प्रखंड परिसर से बाइक चोरी रोकने के लिए स्टैंड बनाने पर भी मंत्रणा हुई. इसके अलावा खंडोली डैम की साफ-सफाई का भी प्रस्ताव लिया गया. मौके पर बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोबिन अहमद, प्रखंड समन्वयक भुनेश्वर मुर्मू, बबन सिंह के अलावा सदस्य संगीता देवी, सुमित्रा देवी, आजमा खातून, मो मिनसार उपस्थित थे.
सदस्यों के पति दिखे सक्रिय, अधिकारी परेशान
इधर बैठक में स्थायी समिति सदस्यों के पतियों ने मुख्य भूमिका निभाई. बैठक में सदस्यों ने पति ने अपने विचार रखे. उनकी सक्रियता से अधिकारी परेशान रहे. बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू ने बताया बार-बार सदस्यों के पतियों को विशेष बैठकों में अंदर नहीं आने की हिदायत की गयी, इसके बाद भी वे लोग नहीं मानते हैं. कहा इससे वह काफी परेशान हैं और सही से निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. आय सृजन के स्रोत को लेकर बैठक में भी उन्होंने हस्तक्षेप किया. पंचायती राज अधिकारी मोबिन अहमद ने कहा यह कतई उचित नहीं है. इसके बाद भी वह विवश हैं. दबाव में प्रस्ताव पारित होने से इसे धरातल पर उतार पाना संभव नहीं दिख रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

