25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :नौलखा डैम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Giridih News :धनवार नगर पंचायत के विकास व जल संरक्षण की दिशा में उठाये गये कदम के तहत नौलखा डैम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. बुधवार को अधिकारियों ने इसका निरीक्षण किया.

जल संग्रहण, जलापूर्ति, सिंचाई में होगा उपयोगी, पर्यटन की संभावना भी बढ़ेगी

धनवार नगर पंचायत के विकास व जल संरक्षण की दिशा में उठाये गये कदम के तहत नौलखा डैम का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. यह डैम ना केवल जल संग्रहण में सहायक होगा, बल्कि आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति, सिंचाई और पर्यावरणीय संतुलन में लाभकारी सिद्ध होगा. बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ अनिमेष रंजन तथा कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवर्धन ने डैम का निरीक्षण किया गया. बताया गया कि इस परियोजना से वर्षा जल का संरक्षण, भूमिगत जल स्तर में सुधार तथा स्थानीय स्तर पर पर्यटन की संभावनाएं विकसित होंगी.

डैम किनारे होंगे कई निर्माण कार्य

डैम क्षेत्र को आकर्षक स्वरूप देने के लिए हरित पट्टी, पथ-निर्माण एवं बैठने की व्यवस्था जैसी सुविधाओं का भी विकास किया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि यह योजना जनता के सहयोग से समय पर पूरा किया जायेगा. डैम निर्माण में गुणवत्ता, पारदर्शिता और जनहित को प्राथमिकता दी जा रही है. नगर पंचायत धनवार सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है, ताकि यह विकास कार्य जनहित में सफलतापूर्वक पूर्ण हो सके और क्षेत्र को एक नयी पहचान मिल सके. मौके पर सहायक अभियंता, कनीय अभियंता तथा धनवार नगर पंचायत के नगर प्रबंधन रंजन कुमार पांडेय उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel