गांडेय प्रखंड के धोबिया मोड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्मित आंबेडकर पार्क में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ दिनेश कुमार, सीएचओ, एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों समेत अन्य ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और उनके नीति सिद्धांत पर चलने की शपथ ली. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र रजक व छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक रजक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने शोषितों व पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया. मौके पर बीपीएम शिवनारायण मंडल, सीएचओ बबीता कुमारी, मनोज भेरवा, जफर इकबाल, रमेश मुर्मू, ब्रह्मदेव रजक, गुड़िया कुमारी, सोनम कुमारी, मालती कुमारी, हीरालाल टुडू, निखत प्रवीण, प्रेमचंद कुमार, मो अल्ताफ, तराना प्रवीण, मो क्यामुल, मनोज रजक, विजय रवानी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
उदयपुर पंचायत में हुआ कार्यक्रम
उदयपुर में उप मुखिया त्रिपुरारी वर्मा, अभिव्यक्ति फाउंडेशन के फील्ड ऑफिसर भीम प्रसाद सिंह, वॉलेंटियर बसंती मुर्मू, प्रज्ञा केंद्र संचालक राजन टुडू ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

