सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने का विरोध
लोकतंत्र की हत्या का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार : सतीश
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सोनिया गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को केंद्रीय सरकार के आयकर विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में लगातार नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को टारगेट किया जा रहा है. केंद्रीय एजेंसी लगातार उनसे पूछताछ की जाती रही है. इडी ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त कर ली है. केंद्र सरकार देश की जनता का वक्फ बोर्ड बिल सरीखे महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए नया-नया हथकंडा अपनाती है. हमारे नेताओं के पर जबरन चार्जशीट दाखिल किया गया है. कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास कर रही है. केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों को भाजपा का हथियार बना लिया है. केंद्र सरकार का घमंड तोड़ने के लिए कांग्रेसियों ने कमर कस लिया है. आज मोदी सरकार व इडी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया है.मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश : नरेश
कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेश वर्मा ने कहा कि यह सब मामले मूल मुद्दों से देश का ध्यान भटकने के लिए है. जिस तरह से राहुल गांधी देश में आर्थिक मुद्दों सहित अन्य मुद्दों का पोल खोल रहे हैं, उन मुद्दों से ध्यान भटकाने और हमारे नेताओं को डराने की जो कोशिश की जा रही है. इससे हमलोग डरने वाले नहीं है. कांग्रेस देश की विचारधारा है. उस विचारधारा को तोड़ने मरोड़ने की किसी भी कोशिश कामयाब नहीं होगी. मौके पर प्रदेश सचिव ऋषिकेश मिश्रा, लड्डू खान, परेश नाथ मित्रा, निजाम अंसारी, कृष्ण सिंह, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष दुर्गा शर्मा, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यश सिन्हा, सरफराज अंसारी, योगेश्वर मेहता, इतवारी वर्मा, वाहिद अंसारी, सुजीत कुमार, चांद रसीद, रोशीनता टुडू, इशरत, मदनलाल विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर कार्य कर रही है मोदी सरकार : अजय
कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजय कुमार सिन्हा मंटू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राजनीतिक दुर्भावना से ग्रसित होकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कार्य कर रही है. इडी द्वारा दोनों के खिलाफ चार्जशीट दायर करना केंद्र सरकार की दुर्भावना दिखाती है. श्री सिन्हा ने कहा कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष के रूप में राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर दबाव बना रहे हैं. इसी को लेकर कांग्रेस नेताओं को परेशान करने के लिए चार्जशीट दायर किया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार के कार्यशैली की आलोचना की. श्री सिन्हा के अलावे मो चांद, मो राजा, आयुष सिन्हा, अभय कुमार, विनीत कुमार आदि कांग्रेसियों ने भी चार्जशीट दायर किये जाने की कार्रवाई की निंदा की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

