कांग्रेस के कोडरमा के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश गिरिडीह पहुंचे. श्री महतो के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद थे. दोनों नेता नवजीवन नर्सिंग होम गये, जहां श्री सिंह आइसीयू में इलाजरत हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने उनके पुत्र कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, उपेंद्र सिंह, अमित सिन्हा, किशोर सिंह आदि मौजूद थे. बता दें कि कुछ दिनों से पूर्व सांसद आइसीयू में भर्ती हैं. इससे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय व रवींद्र कुमार राय, पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, अर्जुन बैठा सहित कई अन्य नेता नर्सिंग होम पहुंचकर परिजनों से भेंट कर चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है