केंद्र सरकार संविधान को खत्म करना चाहती है : शहजादा
जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली निकाली. रैली शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए होटल संगम गार्डन के हाल में सभा में तब्दील हो गयी. रैली में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर व जिला के पर्यवेक्षक मांडू के पूर्व विधायक जयप्रकाश पटेल उपस्थित रहे. रैली में कार्यकर्ता संविधान बचाने से संबंधित नारा लगाये. आंबेडकर चौक पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. सभा को संबोधित करते हुए शहजादा अनवर ने कहा कि केंद्र सरकार पूरी तरह से संविधान को खत्म कर देना चाहती है. जबकि, हमारा संविधान दुनिया के श्रेष्ठ संविधानों का अध्ययन कर बनाया गया सर्वश्रेष्ठ संविधान है. संविधान को बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर ने डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसे महापुरुष ने मिलकर बनाया. आज उस संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस संसद से लेकर सड़क पर है. क्योंकि, हमने देश बनाया है, हम ही देश बचाएंगे.कांग्रेस ने राष्ट्र निर्माण का काम किया है : जयप्रकाश पटेल
जिला पर्यवेक्षक जयप्रकाश पटेल ने कहा आजादी के पूर्व से ही कांग्रेस पार्टी लगातार राष्ट्र निर्माण का काम की है. हमारा संविधान दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है.आज इस संविधान को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. इसे हम कांग्रेस के कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके लिए हमें सड़क से लेकर सदन तक जो भी संघर्ष करना पड़े, हम करेंगे. हमारे नेता राहुल गांधी ने जो लड़ाई शुरू की है, उसे परिणाम तक हम लेकर जायेंगे. जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता पूरी मजबूती से संविधान की रक्षा के लिए खड़े हैं. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि इस देश में एक विचारधारा जहर घोलने का काम कर रही है. वह आज पूरी तरह से देश को तोड़ना चाहती है. कांग्रेस समाप्त करने के लिए संविधान को समाप्त करना चाहती है. कांग्रेस के कार्यकर्ता इसमें कामयाब नहीं होने देंगे.इन्होंने भी किया संबोधित
सभा को प्रदेश सचिव नरेश वर्मा, अजय सिन्हा, ऋषिकेश मिश्रा, उपेंद्र सिंह, मो इकबाल अहमद राजा नूरी, मो निजामुद्दीन, मनोज राय, अभिनंदन प्रताप सिंह, अशोक निराला, रणधीर चौधरी, इम्तियाज अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी, इतवारी वर्मा, दुर्गा शर्मा, इशरत परवीन, रोशनीटा हेंब्रम, नकुल सिंह, रघुनंदन प्रसाद सिंह, विमल सिंह, मो ताजुद्दीन, निषाद, प्रदीप पांडेय ने भी संबोधित किया. मौके पर मो अली खान, नदीम अख्तर, प्रवीण हेंब्रम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है