देवरी प्रखंड में दस हजार लोगों का हस्ताक्षर करवाने के लक्ष्य के विरुद्ध दो हजार हस्ताक्षर हो चुका है. अगले दो दिनों में आठ हजार लोगों से हस्ताक्षर करवाकर लक्ष्य पूरा करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मंडल अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष के साथ साथ नेता व कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी गयी.
जिलाध्यक्ष ने किया संबोधित
जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि पार्टी के नेता राहुल गांधी ने लोगों को वोट चोरी को प्रमाण के साथ दिखाया है. कहा कि वोट चोरी के संबंध में चुनाव आयोग से सवाल पूछे जाते हैं, तो भाजपा उसका जवाब देती है. इस दौरान कांग्रेसियों ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत किया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने की. बैठक में जिला परिषद सदस्य विमल कुमार सिंह, पार्टी नेता धोकल दास, अनिल चौधरी, निवारण चन्द्र राय, रामदेव चौधरी, अवधेश राय, मंजूर अंसारी, सिराज अंसारी, दिनेश राम, उदय राय, राम अयोध्या चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

