भाकपा माले का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन रविवार को चितमाडीह पंचायत के नावाहार गांव में सम्पन्न हुआ. शुरुआत नुनू सिंह ने की. प्रतिनिधि सत्र का उदघाटन माले के पूर्व विधायक सह राज्य कमेटी सदस्य कामरेड राजकुमार यादव ने किया. उन्होंने बेंगाबाद प्रखंड के हर पंचायतों में पार्टी के ब्रांच, लोकल और एरिया कमिटी को मजबूत करने का आह्वान पार्टी के प्रतिनिधियों से किया. मौके पर प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया. इसमें रामलाल मुर्मू को सचिव बनाया गया, जबकि शंकर पाण्डेय, राजेंद्र सिंह, टीपन सिंह, भीखन अंसारी सुखदेव यादव, नुनू सिंह, ललिता देवी, किशोरी दास, बालेश्वर राम, मोहम्मद फरीद को सदस्य मनोनीत किया गया.
चौकी व तिलकडीह ब्रांच कमेटी गठित
भाकपा माले देवरी इकाई ने चौकी गांव में तिलकडीह लोकल कमेटी का सम्मेलन किया. अध्यक्षता अध्यक्ष मंडली के दिनेश मुर्मू व जीवलाल राणा ने व संचालन विकास मुर्मू ने किया. मुख्य अतिथि जिप सदस्य उस्मान अंसारी व पर्यवेक्षक कैलाश पंडित थे. चौकी ब्रांच कमेटी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें मोहन तुरी को सचिव चुना गया. इसके बाद 15 सदस्यीय तिलकडीह लोकल कमेटी का पुनर्गठन किया गया. दिनेश मुर्मू सचिव व मनोज तुरी को सह सचिव चुना गया. मौके पर जिप सदस्य उस्मान अंसारी, मुस्तकीम अंसारी मतियुस टुडू, देवंती देवी, लक्ष्मण मुर्मू, टेकलाल तुरी, उमा देवी, शांति देवी आदि थे.भाकपा माले की पांच लोकल कमेटियों का गठन
बगोदर के धरगुल्ली, कुदर, देवराडीह, बेको पूर्वी व दोंदलो में पंचायत स्तरीय लोकल कमेटियों का सम्मेलन किया गया.धरगुल्ली व कुदर पंचायत में पूर्व पंसस शेख बदरुद्दीन को सचिव चुना गया. पर्यवेक्षक तेजनारायण पासवान की देखरेख में 13 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. देवराडीह में इंनौस के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल की निगरानी में 13 सदस्यीय लोकल कमेटी बनी. इसके सचिव पूरन कुमार महतो चुने गए. दोंदलो पंचायत में उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह को पुन: सचिव बनाया गया. पर्यवेक्षक पूरन कुमार महतो की अगुवाई में 23 सदस्यीय कमेटी गठित हुई. वहीं, बेको पूर्वी पंचायत की लोकल कमेटी का चौथा सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें कुमाेद यादव सचिव बने. पर्यवेक्षक भोला महतो की देखरेख में यहां 11 सदस्यीय लोकल कमिटी बनी. माले प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो ने कहा कि बगोदर में पार्टी की मजबूती और विस्तार के लिए लोकल कमेटियों के सम्मेलन हो रहे हैं. अभी तक छह लोकल कमेटियों का सम्मेलन हो चुका है. 15 अप्रैल को बगोदर प्रखंड का सम्मेलन दोंदलो पंचायत के बाल संसद भवन सभागार में आयोजित होगा, जिसमें प्रखंड से 350 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

