गिरिडीह का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री पहुंच गया है. ठंड के मौसम में गरीब और असहाय लोगों के लिए परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे में अलाव ना केवल ठंड से बचाता है, बल्कि यह तबका अलाव के आसपास इकट्ठे होकर अपने दु:ख-सुख बांटते हैं. यूं तो नगर निगम की ओर से ठंड के मौसम में अलाव की व्यवस्था की जाती रही है. लेकिन दिसंबर माह के शुरूआती दिनों में विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं हो पायी है. लिहाजा लोग खुद से लकड़ी-पत्ता जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जाता है कि रात्रि में कई दिहाड़ी मजदूर अपने कार्यों का निष्पादन करके वापस घर जाने के दौरान अलाव का सहारा लेते हैं. वहीं रात्रि में बस स्टैंड या फिर गिरिडीह रेलवे स्टेशन में आने वाले यात्रियों के लिए अलाव सुकून पैदा करता है. इस स्थिति में जिला प्रशासन और नगर निगम से अलाव की व्यवस्था की मांग की जा रही है.
जल्द होगी अलाव की व्यवस्था : नगर प्रशासक
इस संबंध में नगर निगम के नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि नगर निगम की ओर से जल्द ही अलाव की व्यवस्था करायी जायेगी. शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि सीसीएल प्रबंधन से कोयला आपूर्ति कराने की बात कही गयी है. तब तक वैकल्पिक उपाय करने पर विचार किया जा रहा है. कहा कि नागरिक सुविधा को लेकर नगर निगम गंभीर है.कंबलों और अलाव की व्यवस्था जल्द हो : सुरेश साव
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने कहा कि गिरिडीह में दिनोंदिन गिरते तापमान और ठंड के कारण शाम होते ही जनजीवन प्रभावित होने लगा है. बीते एक सप्ताह से तेजी से तापमान में आयी गिरावट के कारण शाम के समय लोगों के लिए घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. विशेष रूप से गरीब और मजदूर तबके के लोग इस ठंड से सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. श्री साव ने कहा कि प्रशासनिक स्तर से प्रत्येक वर्ष गरीब और असहाय लोगों के बीच सरकारी कंबलों का निःशुल्क वितरण किया जाता था. लेकिन इस वर्ष अब तक ना तो कंबलों का वितरण किया गया है और ना ही किसी सार्वजनिक स्थान पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है. नतीजतन जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सार्वजनिक चौक-चौराहों पर सफर करने वाले यात्रियों और राहगीरों को ठंड में परेशानी हो रही है. कहा कि गिरिडीह के झामुमो विधायक सह नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का गृह जिला रहने के बावजूद विभागीय लापरवाही के कारण जिले के गरीब ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

