रेल रैक से 3.95 लाख व रोड सेल से 39 हजार टन कोयला का डिस्पैच
सूरज सिन्हा, गिरिडीह. सीसीएल की गिरिडीह कोलियरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य चार लाख टन की जगह चार लाख 10 हजार 215 टन कोयले का उत्पादन किया है. वहीं 4,35,046 टन कोयला डिस्पैच किया गया. कोयले का उत्पादन सिर्फ माइंस कबरीबाद से हुआ है. उत्पादन लक्ष्य की प्राप्त होने पर प्रबंधन समेत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुशी जतायी है. कोलियरी ने रेल रैक से तीन लाख 95 हजार 672 टन और रोड सेल से 39 हजार 374 टन कोयले का डिस्पैच किया है. कबरीबाद माइंस में आउटसोर्सिंग कंपनी भी उत्पादन कर रही है. आउटसोर्सिंग कंपनी ने दो लाख 47 हजार 859 टन और विभागीय स्तर से एक लाख 62 हजार 355 टन कोयला का उत्पादन किया गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि गिरिडीह कोलियरी ने 104 रैक कोयला पावर प्लांटों को भेजा है. क्षेत्र ने आठ लाख 68 हजार 689 क्यूबिक मीटर ओबी हटाया है. बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में कबरीबाद माइंस ने इसी व सीटीओ मिलने के बाद महज 35 दिनों में 1.95 लाख टन कोयला का उत्पादन किया था. उस वक्त तत्कालीन महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल एवं परियोजना पदाधिकारी एस के सिंह के नेतृत्व में बेहतर तरीके से उत्पादन हुआ था.गिरिडीह कोलियरी में लक्ष्य 10 हजार टन अधिक हुआ कोयले का उत्पादन
सीसीएल की गिरिडीह कोलियरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में लक्ष्य चार लाख टन की जगह चार लाख 10 हजार 215 टन कोयले का उत्पादन किया है. वहीं 4,35,046 टन कोयला डिस्पैच किया गया. कोयले का उत्पादन सिर्फ माइंस कबरीबाद से हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement