8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :जमीन घेरने को ले दो समुदाय में झड़प, एक दर्जन घायल

Giridih News :गांडेय प्रखंड के बदगुंदा में काली मंडा की जमीन घेरने के विवाद में बुधवार की सुबह दो समुदाय के बीच झड़प हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट एवं पत्थरबाजी हो गयी. इससे दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गये.

घटना की सूचना पर डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, एसडीओ श्रीकांत विस्पुते सदल बल पहुंचे तथा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया. प्रशासनिक आदेश के बाद से वहां गांडेय, ताराटांड़ व अहिल्यापुर तीन थानों की पुलिस व गिरिडीह से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती वहां की गयी है.

शोभायात्रा रोकने के दूसरे दिन विवाद भड़का

मंगलवार की शाम को तुलसी विवाह को लेकर गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए गांव का भ्रमण कर रहे थे. इसी दौरान बदगुंदा मस्जिद के समीप दूसरे समुदाय के लोगों ने शोभायात्रा रोक दी. उनका कहना था कि इस रास्ते से कभी जुलूस नहीं निकला है. इसी पर विवाद हो गया. घटना की सूचना पर ताराटांड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. शोभायात्रा को रोक देने से गुस्साये लोगों ने बुधवार की सुबह कालीमंडा की जिस जमीन से होकर ग्रामीण मवेशी चराने ले जाते थे, उसे बांस से घेरने लगे. इससे दोनों समुदाय में झडप हो गयी. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट व पत्थरबाजी होने लगी. घटना में राजेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, लालू सिंह, धनंजय सिंह, सहदेव सिंह, नंद किशोर सिंह, उमेश सिंह, रामविलास सिंह, कामदेव सिंह, दिनेश पंडित, अशोक पंडित, बजरंगी पंडित, धर्मेंद्र सिंह, जागेश्वर पंडित, कौशल्या देवी, कलावती देवी, संजू कुमारी, अंजली देवी, कंसत रजवार, सतीश सिंह, सलीम अंसारी, दिलावर अंसारी, मुर्तजा अंसारी समेत अन्य लोग जख़्मी हो गये.

पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में भी हुई पत्थरबाजी

घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर कमाल खान, ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, बीडीओ निशात अंजुम, सीओ मो. हुसैन समेत अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों को शांत कराने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के बाद भी दोनों पक्षों में पत्थरबाजी होती रही. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी रामनिवास यादव, एसपी डॉ विमल कुमार, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, एसडीओ श्रीकांत विसुप्ते, समाजसेवी अर्जुन बैठा, झामुमो के फरदीन इम्तियाज अहमद, मो. मकसूद, पूर्व मुखिया नासिर अंसारी समेत अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. साथ ही जख्मी लोगों को इलाज के लिए सीएचसी गांडेय भेजा, जहां से राजेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, लालू सिंह एवं धनंजय सिंह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया, जबकि जख़्मी अन्य व्यक्तियों का सीएचसी गांडेय में इलाज कर घर भेज दिया गया.

डीसी-एसपी के नेतृत्व में पहुंची प्रशासन-पुलिस की टीम

पुलिस प्रशासन ने दोनों पक्षों के जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी गांडेय तथा कई को सीधे सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया. घटनास्थल पर जानेवाले प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इंस्पेक्टर कमाल खान, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुसामी, बीडीओ निशात अंजुम, सीओ मो. हुसैन समेत अन्य पुलिस अधिकारी थे.

निजी स्वार्थ में कुछ लोगों ने विवाद बढ़ाया : डीसी

उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि निजी स्वार्थ के लिए कुछ लोगों के विवाद को सामूहिक विवाद का रूप दिया गया है. विवाद आगे न बढ़े इसलिए पुलिस फोर्स यहां चौबीस घंटे तैनात रहेगी. दोनों पक्षों में सौहार्द बनाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस घटना के हर पहलू की छानबीन कर रही है. दोषी व्यक्तियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

दोषी व्यक्ति चिह्नित किये जा रहे हैं : एसपी

एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि घटना के बाद विधि-व्यवस्था एवं सौहार्द को लेकर पुलिस फोर्स 24 घंटे यहां तैनात रहेगी. कहा कि विधि-व्यवस्था को खराब करनेवाले को चिह्नित किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य पहलुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है. दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel