23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस से झड़प

Giridih News :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गप्पे गांव में बुधवार को एक साइबर आरोपी को पकड़ने गयी गिरिडीह साइबर थाना पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत समेत कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गये.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गप्पे गांव में बुधवार को एक साइबर आरोपी को पकड़ने गयी गिरिडीह साइबर थाना पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमले में साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत समेत कई पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार साइबर थाना की टीम गप्पे गांव निवासी प्रदीप मंडल को गिरफ्तार करने गयी थी. पुलिस ने उसे पकड़ भी लिया था और गाड़ी में बैठाकर ले जाने की तैयारी कर रही थी. तभी बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये और पुलिस टीम से उलझ पड़े. इस दौरान भीड़ ने पथराव करना शुरू कर दिया. अफरा-तफरी में प्रदीप मंडल मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. सूत्रों के अनुसार प्रदीप मंडल कई बड़े साइबर अपराधों में शामिल है. बताया जा रहा है कि उसने अपने पिता भुवनेश्वर मंडल के साथ मिलकर हाल ही में गोड्डा के एक व्यवसायी से 25 लाख रुपये की साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया था. घटना के संबंध में साइबर थाना पुलिस ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इंकार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel