पचंबा थाना क्षेत्र के जरीडीह मोहल्ले में छेड़छाड़ और मारपीट को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए पचंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों पक्षों के 13 लोगों पर केस किया गया. जरीडीह निवासी फिरोज खान की पुत्री इशरत परवीन ने ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. इशरत ने अपने आवेदन में बताया है कि वह अपनी बहन के साथ दूध लेने घर से निकली थी. इसी दौरान मोहल्ले के ही मो शाकिर, मो जहांगीर, मो बेलाल, मो सऊद व मो मुन्ना ने रास्ता रोककर गाली-गलौज करने लगे. दोनों बहनें उक्त युवकों के घर शिकायत करने पहुंची, तो वहां भी मारपीट करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. वहीं, दूसरे पक्ष से मो बेलाल मलिक ने नौ लोगों को आरोपित किया है. कहा है कि चार अप्रैल को वह अपनी दुकान पर बैठा था. उसी दौरान इशरत परवीन, सानिया परवीन, जुबेदा खातून, मो शहजाद, मो शहीद, मो शमशेर, मो छोटू, मो सद्दाम और शहजादी खातून उनकी दुकान में जबरन घुस आये और गाली-गलौज करने लगे. घर के अन्य सदस्य बाहर आये, तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. घर पर पत्थरबाजी भी की जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी. पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है