नगर प्रशासक ने सफाई कार्यों की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही सफाई कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. इस संबंध में नगर प्रशासक श्री लायक ने बताया कि महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में गंदगी की अच्छी तरह से सफाई करने का निर्देश दिया गया है. ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार से कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने बताया कि द्रूत गति से घाटों का निर्माण और साफ-सफाई का कार्य होगा. छठ घाटों तक पहुंचने वाले पहुंच पथों को दुरूस्त किया जा रहा है. हरेक घाटों पर प्रकाश व्यवस्था बेहतर होगी. नगर निगम की ओर से उक्त तमाम कार्यों की मॉनिटर्रिंग के लिए टीम का गठन किया गया है. स्वयं वे तमाम इलाकों का दौरा कर रहे हैं. कमियों को दूर किया जा रहा है. मौके पर अर्बन प्लानर मंजूर आलम भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

