होली पूर्व भुगतान का आग्रह धनवार थाना सहित अंचल क्षेत्र के परसन व घोड़थंभा ओपी में कार्यरत चौकीदारों को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से वह आर्थिक संकट झेल रहे हैं. सामने होली का त्योहार है. वेतन नहीं मिला तो होली का रंग फीका पड़ जायेगा. इससे वह चिंतित है. वेजन नहीं मिलने से खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. चौकीदारों ने कहा है कि उन्हें डयूटी के दौरान कई बार बाहर भी जाना, लेकिन पैसे के अभाव में यात्रा में भी परेशानी होती है. चौकीदार भुनेश्वर महतो, चमरू राम, प्रकाश दास, राजू राय, जागेश्वर राय, शिवशंकर दास, दिनेश पासवान, सीताराम दुसाध, गणेश राम, रामचंद्र डोम, प्रकाश यादव, मदन राय, शिवशंकर दास आदि ने बताया कि वेतन भुगतान की मांग को लेकर वे कई बार धनवार सीओ से भेंटकर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई निदान नहीं निकला. अब उपायुक्त से मिलकर होली से पूर्व वेतन भुगतान कराने का आग्रह करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है