दिवाली रोशनी का त्योहार है. देवरी प्रखंड क्षेत्र में इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. दिवाली को लेकर घरों की साफ सफाई व रंगाई-पुताई का काम अंतिम चरण में चल रहा है. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की भी साफ-सफाई की जा रही है. मिट्टी से निर्मित दीपक से घर आंगन को रोशन करने के साथ प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की तैयारी जा रही है. मिट्टी से निर्मित दीये का प्रयोग कर कुंभकारों की आय में बढ़ोतरी, आसपास के कलाकारों को लाभान्वित करने के साथ मीठी दिवाली मनाने के उद्देश्य से प्रभात खबर अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत संत फ्रांसिस एकेडमी चतरो घासीडीह में बच्चों को जागरूक किया गया. विद्यालय के बच्चों ने भाईचारे के साथ दिवाली की खुशियां मनाने व कम प्रदूषणवाले पटाखों का प्रयोग करने का संकल्प लिया. वायु के साथ ध्वनि प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का संकल्प लिया.
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
प्रधानाध्यापक उमेश यादव ने कहा कि प्रभु राम जब अयोध्या लौटे थे, तब प्रजा ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया था. अयोध्या के हर घर में मिट्टी के दीपक जलाकर खुशियां मनायी गयी थीं. हमें भी दीवाली की प्राचीन परंपरा को कायम रखते हुए व सभी का सम्मान करते हुए प्रदूषणमुक्त दिवाली मनाने की जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

