अभिव्यक्ति फाउंडेशन द्वारा टीडीएच के सहयोग से बुधवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय सालबहियार में बच्चों की उपस्थिति को बेहतर बनाने व छूटे हुए बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए कार्यक्रम किया. बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने और उनके अभिभावकों से मिलकर उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना था. संस्था के कार्यकर्ता और शिक्षकों के प्रयास से विद्यालय में बच्चों के नामांकन प्रक्रिया में बढ़ोतरी हुई है और विद्यालय में आनेवाले बच्चों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. चित्रकला व डांस प्रतियोगिता, क्विज जैसी गतिविधियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया. बाल मजदूरी व बाल विवाह की रोकथाम को लेकर भी बच्चों को प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सुशील कुमार, फ्रेंकली टुडू, महादेव मंडल, राजू कुमार, राहुल सिन्हा और संस्था कर्मी सुरेश कुमार, दिवाकर, विशेष कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

