13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :बच्चों ने दिया मलेरिया से बचने का संदेश

Giridih News :विश्व मलेरिया दिवस पर बगोदर व गांडेय में कार्यक्रम हुए. इस दौरान बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को कई संदेश दिये. आसपास साफ रखने, पानी जमा नहीं होने देने व लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की अपील की.

विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी. इससे पूर्व बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार के नेतृत्व में मलेरिया की रोकथाम का संकल्प सभी को दिलाया गया. इसके बाद सहिया ने मंझलाडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के स्कूली छात्राओं के साथ जागरूकता रैली निकाली. रैली समूचे गांव का भ्रमण करते हुए मलेरिया से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया गया है. लोगों से आसपास साफ रखने, पानी जमा नहीं होने देने और लक्षण पाये जाने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने की अपील की गयी. मौके पर सीएचसी की सहिया, जलसहिया समेत अन्य लोग मौजूद थे.

रैली निकाल मलेरिया के प्रति किया जागरूक

विश्व मलेरिया दिवस के पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांडेय ने विद्यालयों, गांवों और कस्बों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया. विद्यालयों से जागरूकता रैलियां निकाली गयी. ग्राम सभा के माध्यम से लोगों को मलेरिया के लक्षण, बचाव, जांच और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. साथ ही लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक रहने की शपथ दिलायी गयी. कस्तूरबा विद्प्लयालय, प्लस टू उवि गांडेय समेत अन्य स्कूलों के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबू कासिफ हसन ने बताया कि विश्व में प्रतिवर्ष करीब 24 करोड़ लोग मलेरिया से प्रभावित होते हैं, जिनमें से छह लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है. उन्होंने कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता और सावधानी अत्यंत आवश्यक है. कहा कि प्रत्येक गांव की सहिया दीदी को मलेरिया जांच किट उपलब्ध कराया गया है और सरकार हर तीन वर्ष में मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरण करती है. लोग मच्छरदानी का अधिकतम उपयोग करें और अपने आसपास जल जमाव को रोकें. मौके पर श्वेता कुमारी, केशव कुमार, रमेश मुर्मू, हीरालाल टुडू, प्रदीप रजक, बुलबुल सिंह, सुरेश तुरी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel