जिला व ब्लॉक स्तर पर मुखिया संघ के संगठन को मजबूत करने को लेकर सोमवार को जिला स्तरीय बैठक प्रतापपुर पंचायत सचिवालय में हुई. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भागीरथ मंडल ने की. बैठक आरंभ होते ही जमुआ प्रखंड के सभी 36 मुखिया व उनके प्रतिनिधियों ने हीरोडीह व जमुआ थाना प्रभारी क्रमशः धर्मेंद्र अग्रवाल व मणिकांत कुमार की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की. इसमें निविदा प्रस्ताव पारित किया गया. संघ ने एसपी से दोनों थाना प्रभारी को यहां से हटाने की मांग करने का निर्णय लिया. साथ ही जमुआ प्रखंड़ में अबुआ व पीएम आवास के समन्वयक सुधीर कुमार गुप्ता को हटाने की मांग उपायुक्त से की. जमुआ मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि कई मुखिया मुझसे कह चुके हैं कि उनकी बात थाना प्रभारी नहीं सुनते हैं, जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध पुलिस पदाधिकारी लोगों को गुमराह कर रहे हैं. कोषाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, प्रतापपुर की मुखिया नेमिया देवी, रेंबा के मुखिया धीरन मंडल, उपाध्यक्ष सुनील कुमार उर्फ पप्पू साव ने कहा कि प्रखंड में अबुआ व पीएम आवास के समन्वयक सुधीर कुमार गुप्ता की कार्यशैली से हम सभी संतुष्ट नहीं हैं. हमलोगों पर लाभुक से रुपये की वसूली करने का दबाव बनाया जाता है. जिला अध्यक्ष भागीरथ मंडल ने कहा कि आप सभी की मांगें जनहित से जुड़ी हैं. हम झुक सकते हैं, पर अपना स्वाभिमान नहीं बेच सकते हैं.
डीसी-एसपी को सौंपेंगे ज्ञापन
संघ के सदस्यों ने कहा कि कल ही डीसी एवं एसपी को मांग पत्र सौंपा जाएगा. अगर हमलोगाें के मांग पत्र पर त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है तो हमलोग जिले से प्रखंड स्तर तक आंदोलन करने को मजबूर होंगे. बैठक में प्रखंड सचिव अबुजर नोमानी, कोषाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, उपाध्यक्ष सुनील कुमार साव, राजेंद्र प्रसाद महतो, मनोज पासवान, संतोष प्रसाद वर्मा, झरी महतो, लक्षमण महतो, आशा देवी, सोनी देवी, गुलाबी देवी, विकास कुमार मंडल, देवी दास, उमेश यादव, रंजीत मंडल, अजीत वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है