रवींद्र ने कहा कि पिछले सोमवार की अलसुबह साढ़े तीन बजे अपने घर में सो रहे थे. इस दौरान तिवारीडीह गांव के महेंद्र साव व कुंती देवी तथा हीरोडीह थाना क्षेत्र के मानिकबाद गांव के मौजी साव, अनिल साव, सिकंदर साव, विकेंद्र साव, मुकेंद्र साव आदि ने घर को खुलवाकर जान मारने की नीयत से अचानक हमला बोल दिया. जेवरात समेत 60 हजार रुपये नकद राशि लेकर चले गये. जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है. रवींद्र साव के आवेदन पर पुलिस ने कांड (संख्या 92/25) दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

