जीतू की पत्नी चंदा देवी बताती है कि शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे उनके पति यह कहकर पपरवाटांड स्थित कंपनी के क्वार्टर से निकले की ड्यूटी जा रहे हैं. फिर रात साढ़े आठ बजे उसने अपने पति को फोन लगाया तो उनका मोबाइल बंद था. फिर उनके इंचार्ज से फोन पर बात की तो उन्होंने माइंस में पता करने की बात कही.
सीसीएल वर्कशॉप के पास खड़ी है बाइक
गार्ड की पत्नी ने बताया कि गाड़ी सीसीएल वर्कशॉप के पास खड़ी है. दूसरे दिन सुबह छह बजे के आसपास फोन आया तो कहा गया कि जीतू ड्यूटी में नहीं था. कहा कि जिस तरह मेरे पति ड्यूटी गए थे उसी तरह वापस चाहिए. इधर घटना के बाद से जीतू की मां लगातार रो रही है. इधर, ओसीपी माइंस मैनेजर आरपी यादव ने कहा कि लापता सुरक्षा गार्ड जीतू पासवान के बारे में मुफस्सिल थाना में जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि लापता सुरक्षा गार्ड की खोजबीन की जा रही है.
कोताही बर्दाश्त नहीं होगी : जेसीएमयू
झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया सचिव तेजलाल मंडल ने कहा कि जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जीतू पासवान ड्यूटी आया था. उसकी बाइक भी ड्यूटी पर मिली है. गंभीर मामला है और इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. दूसरी तरफ जेएमएम के जगत पासवान ने कहा कि जीतू की खोजबीन में प्रबंधन के साथ पुलिस भी मेहनत करे. हर हाल में जीतू को खोजा जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है