शुक्रवार से पहले बुधवार 26 मार्च को भी बॉर्डर पर बोंगी डोमाडीह के पास नक्सल से संबधित एक पर्चा फेंका हुआ मिला था, जिसमें चिहरा थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत के कुछ लोगों का नाम भी अंकित था. बॉर्डर पर एक सप्ताह के अंदर नक्सल से संबंधित दो पर्चा व विस्फोटक मिलने से सीमांत इलाके में भय का माहौल है. इधर शुक्रवार को तेलंगा के समीप से सड़क किनारे से बरामद विस्फोटक मामले में चीहरा (जमुई – बिहार) थाना की पुलिस के द्वारा जांच तेज कर दी गयी है. मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
थाना अध्यक्ष कुंज बिहारी के लिखित बयान पर अज्ञात नक्सलियों पर मुकदमा किया गया है, आशंका जतायी जा रही है कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस बल के आवागमन में अवरोध व आसपास के ग्रामीणों में भय पैदा करने के नीयत से सुरक्षा बलों तथा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए सड़क किनारे विस्फोटक रखा गया. चीहरा के थाना अध्यक्ष कुंज बिहारी ने केस दर्ज किए जाने की पुष्टि की है. बताया कि शनिवार को पूरे मामले की जांच के लिए घटना स्थल पर तकनीकी टीम को बुलाया गया. पुलिस ने बताया कि तकनीकी तरीके से पुलिस पूरे मामले की जांच जारी है, ताकि जल्द से जल्द घटना का पर्दाफाश किया जा सके.बाद लोगों में भय का माहौल
इधर पोस्टरबाजी और नक्सली विस्फोटक बरामद होने के बाद लोगों में भय का माहौल है. मालूम हो कि शुक्रवार को थाना क्षेत्र के तेलंगा के पास से पुलिस ने जिलेटिन डेटोनेटर जिंदा गोली तार और नक्सली पर्चा बरामद किया था. बरामद पर्चा में इलाके के ही कई लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी. इधर पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है और बिहार झारखंड के बॉर्डर एरिया में दोनों राज्यों की पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चला रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है