मामले को ले घोसी निवासी नारायण प्रसाद यादव पर 10794 रुपये, पिंटू यादव 16473 रुपये, सुखन महतो पर 22847 रुपये, सुरेश यादव पर 22847 रुपये, रामप्रसाद पर 14673, रामदेव प्रसाद यादव पर 22847 रुपये, मोहन यादव पर 22847 रुपये एवं धर्म महतो पर 10794 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई। अभियान में सहायक विद्युत अभियंता प्रदीप कुमार राय, आलोक खलको, मुमताज अंसारी एवं विवेक कुमार समेत कई उपस्थित थे थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि मामले में कांड संख्या 100/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

