आरोपितों में दिलीप दास व अमित यादव(चिलगा), नरेश दास, राजू दास व भुनेश्वर दास (बहेरवाटांड़), कोका दास (बहेरवाटांड़), माथुर दास (खंडीहा) और सोनू अंसारी (परातडीह) शामिल हैं. मालूम रहे कि सोमवार रात एसडीओ, एसडीपीओ समेत मुफस्सलि थाना की टीम ने चिलगा, कोपा बनियाडीह, रेलवे साइडिंग, कबरीबाद वर्कशॉप के पीछे और सेंट्लरपिट में छापेमारी की थी. 50-60 लोग बोरी भरते हुए दिखाई दिये थे. टीम ने करीब 38.14 टन कच्चा कोयला व पांच बाइक जब्त करने में सफल रही थी. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपितों की गिरफ्तार के लिये छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

