बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया. नेतृत्व सहायक अभियंता (एई) रामसुंदर राम कर रहे थे. विभागीय टीम ने चतरो, पुरनाबथान, बरवाडीह व रानीडीह गांव में छापेमारी की. इस दौरान नौ लोगो को एलटी लाइन में टोंका लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया. एई ने बताया कि बिजली चोरी करते पकड़े गए लोगों के खिलाफ देवरी थाना में शिकायत की है. एई की शिकायत पर संजय कुमार साव पुरनीगड़िया, बिरजू विश्वकर्मा, अमित कुमार गुप्ता, नंदू हलवाई, दीनदयाल हलवाई व विनोद सिंह पुरनाबथान, सत्येंद्र सिंह बरवाडीह, सदानंद राय व अनिल राय रानीडीह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अभियान में सोनू सुमन, राजीव रंजन, संतोष कुमार, कांग्रेस राय, रोहित वर्मा, अकबर आलम आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

