थाना प्रभारी ज्ञान रंजन के नेतृत्व में पुलिस बल ने गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व सचिव के साथ मिलकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों का भ्रमण किया. इस दौरान बड़ा चौक, गांधी चौक, पदम चौक और टॉवर चौक क्षेत्र में स्थित दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया. अभियान के दौरान पुलिस ने दुकानदारों और प्रतिष्ठान संचालकों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों के बाहर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया. थाना प्रभारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कैमरे इस तरह लगायें, जिससे सड़क के दोनों ओर की गतिविधियां स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो सके. उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण सीसीटीवी फुटेज अपराधियों की पहचान करने और घटनाओं का त्वरित खुलासा करने में अहम भूमिका निभाता है. शहर में चोरी, छिनतई और अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है.
अपराध नियंत्रण में आमलोगों व व्यवसायियों का सहयोग जरूरी
इसमें आम नागरिकों और व्यवसायियों का सहयोग बेहद जरूरी है. दुकानदारों और व्यापारियों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और आश्वासन दिया कि वे जल्द से जल्द अपने प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करेंगे और जरूरत पड़ने पर नये और उच्च गुणवत्ता के कैमरे लगायेंगे. बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. सोमवार को नगर थाना की पुलिस टीम गिरिडीह शहरी क्षेत्र के अन्य चौक-चौराहों का भी भ्रमण करेगी और वहां के दुकानदारों व प्रतिष्ठान संचालकों से सीसीटीवी कैमरे बेहतर करने को लेकर इसी तरह का अनुरोध किया जायेगा.
व्यवसायियों से उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरा लगाने का आह्वानअपराध नियंत्रण को लेकर नगर थाना का विशेष अभियान चलागिरिडीह.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

