शहर के जूलरी, इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन, सजावटी सामान और ऑटोमोबाइल शोरूमों में जोरदार सजावट की गयी है. शोरूम और दुकानों का स्टॉक फूल है, ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की कमी महसूस ना हो. व्यापारिक संगठनों का अनुमान है कि इस बार धनतेरस पर दो-ढाई सौ करोड़ रुपये तक के कारोबार की उम्मीद है. जीएसटी में छूट से सोना-चांदी के आभूषणों, बर्तनों, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री में पिछले सालों की तुलना में काफी वृद्धि की उम्मीद की जा रही है. वाहनों की बिक्री में भी इस बार जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है. जीएसटी में छूट और कंपनियों के आकर्षक ऑफर्स के कारण लोग नए दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बुकिंग बढ़-चढ़कर कर रहे हैं. कई शोरूम संचालकों का कहना है कि इस बार धनतेरस और दीपावली पर बुकिंग का रिकॉर्ड टूटने की संभावना है. व्यापारियों का कहना है कि इस बार ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग सोना-चांदी की खरीद, घर-गृहस्थी के सामान और नए वाहनों की बुकिंग में खुलकर खर्च कर रहे हैं. बाजारों में भीड़ और खरीददारी को देखकर व्यापारी आश्वस्त है कि इस बार का धनतेरस पिछले कई वर्षों की तुलना में सबसे बेहतर कारोबार साबित होगा. कुल मिलाकर गिरिडीह का बाजार इस वक्त पूरे शबाब पर है. हर ओर रोशनी, खुशियां और खरीदारी का उल्लास झलक रहा है. व्यापारी और ग्राहक दोनों ही धनतेरस के अवसर पर समृद्धि और शुभता की कामना के साथ उत्साहित नजर आ रहे हैं.
धनतेरस पर वाहनों की बुकिंग में उछाल, स्टॉक भी हुआ खत्म
शहर के बोड़ो स्थित मारुति सुजुकी शोरूम के मैनेजर राजेश सिंह ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस को लेकर ग्राहकों में गाड़ियों की खरीदारी को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल जहां 80 से 90 वाहनों की बुकिंग हुई थी, वहीं इस वर्ष अब तक करीब 150 वाहनों की बुकिंग हो चुकी है. बताया कि इस बार बुकिंग की रफ्तार इतनी तेज है कि शोरूम का स्टॉक लगभग खत्म हो चुका है और कंपनी भी फिलहाल मांग के अनुसार वाहनों की आपूर्ति नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि जीएसटी में बदलाव के बाद वाहनों पर करीब एक लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसी वजह से ग्राहक बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक नए वाहनों की बुकिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस बार धनतेरस और दीपावली के बाद भी यह ट्रेंड जारी रहेगा, जिससे इस बार रिकॉर्ड स्तर पर बिक्री होने की संभावना है.जीएसटी घटने से बाइकों की बिक्री में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की उम्मीद
शिवम होंडा शोरूम के डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि इस बार जीएसटी घटने के कारण वाहन खरीद पर ग्राहकों को पहले से अधिक लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार बिक्री में 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की संभावना है. संजय कुमार ने बताया कि बाइकों की बुकिंग जोर-शोर से चल रही है. ग्राहकों के लिए बुकिंग पर निश्चित सरप्राइज गिफ्ट दिये जा रहे हैं, वहीं खरीदारी पर स्क्रैच कूपन योजना भी शुरू की गई है जिसमें कई आकर्षक उपहार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 100 से अधिक बाइकों की बुकिंग हो चुकी है और आने वाले दिनों में धनतेरस व दीपावली के मौके पर बिक्री में और इजाफा होने की पूरी संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

