तिसरी के हटिया गेट के पास सोमवार को दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें एक बाइक सवार जीजा-साली गंभीर रूप से घायल हो गये. दूसरे बाइक सवार को भी चोट पहुंची. तिसरी पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तिसरी के सीएएचसी लायी. चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया. गावां प्रखंड के सांख गांव के निवासी मन्नू यादव अपनी पत्नी विनीता देवी और छोटी साली ललीता कुमारी को बाइक से लेकर तिसरी बैंक आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से जा रहे तिसरी के नीरज बरनवाल की बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गयी. इससे दोनों बाइकों पर सवार सभी चार सड़क पर ही गिर गये. इसमें बाइक चालक मन्नू यादव और उसकी साली गंभीर रूप से घायल हो गयी. मन्नू का सिर फट गया और एक हाथ टूट गया. वहीं, उसकी साली के सिर और शरीर में गंभीर रूप से चोट आयी है. नीरज को भी चोट पहुंची है. प्राथमिक इलाज के बाद जीजा-साली को गिरिडीह रेफर कर दिया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

