बगोदर थाना क्षेत्र के वनपुरा में चोरों ने शनिवार की रात शिवा रविदास के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद समेत एक लाख की संपत्ति चोरी कर ले गये. जानकारी के मुताबिक शिवा का एक घर सरिया में हैं, वनपुरा में भी अपना दूसरा घर बनाया है, जहां वह कभी-कभी आता-ता है. घर प्राय: बंद रहता है. रविवार की सुबह ही उसके पड़ोसी ने घर में चोरी होने की सूचना दी. घर की महिला शारदा देवी ने बताया कि हमलोग सरिया में रहते हैं. लेकिन, वनपुरा में आना-जाना होता है. मेरी गोतनी ने फोन से बताया कि घर का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. सूचना पर वनपुरा स्थित घर आये तो देखा कि एक घर के कमरे में रखे नकद समेत करीब एक लाख के सोने-चांदी के आभूषण और कपड़े, कांसा का दो बर्तन, घर में रखा एक बक्सा की चोर ले गये. सूचना पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव व उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह गांव पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

