22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :घर में घुसकर मारपीट, एक को भेजा गया जेल

Giridih News :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादी गांव में मंगलवार की देर रात आपसी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति पर लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. घायल रामू महतो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

घायल सदर अस्पताल गिरिडीह में इलाजरत है. इस बाबत घायल के पुत्र पवन कुमार वर्मा ने गिरिडीह एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कुल्हाड़ी से किया गया प्रहार

आवेदन में आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे गांव के ही टेकलाल यादव, धर्मेंद्र यादव, संजय यादव, रामजी यादव, अरविंद यादव, रूकेश यादव, वीरेंद्र यादव और हरि यादव ने समूह बनाकर उनके घर पर धावा बोला. सभी हथियारों से लैस थे और गाली-गलौज करते हुए रामू को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. शिकायत के अनुसार रामू महतो ने घर का दरवाजा खोला, तो आरोपियों ने उसे घेर लिया. इसी दौरान टेकलाल यादव ने टांगी से उनके माथे पर वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अन्य आरोपियों ने लाठी-डंडा और लात-घूंसों से हमला करते हुए उन्हें चोट पहुंचाई. हमले में रामू के दांत टूट गये और सिर व शरीर पर गहरे घाव आये हैं. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बीच-बचाव कर घायल को अस्पताल पहुंचाया.

शेष आरोपी फरार

मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी टेकलाल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार बताये जा रहे हैं. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel