गांडेय प्रखंड के मनरेगा बीपीओ मनोज कुमार ने गुरुवार को प्रखंड के फुलझरिया पंचायत के विभिन्न गांवों में भ्रमण करके मनरेगा एक्ट की योजनाओं का निरीक्षण किया. इस क्रम में बीपीओ ने फुलझरिया पंचायत के फुलझरिया, कोरियाद सहित विभिन्न गांवों में भ्रमण करके निवाजी मियां, सगीर मियां और सकीला खातून के सिंचाई कूप निर्माण, नुरैसा खातुन, समरुद्धीन अंसारी, मोजम्मील अंसारी, समसुद्बीन अंसारी, तकरीमा खातून और नेजाम अंसारी के तालाब निर्माण की जांच की. जांच के क्रम में योजनाओं में कुछ अनियमितता पाई गईं. इस विषय में बीपीओ ने कहा कि गांडेय की बीडीओ निसात अंजुम के आदेशानुसार फुलझरिया पंचायत में योजनाओं की जांच की गई है. जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को सौंपी जाएगी. बीपीओ के साथ मनरेगा के जेई प्रवीण मंडल, रोजगार सेवक हेमंत मरांडी, मुखिया के प्रतिनिधि मो मुख्तार, मो. नजबुल समेत अन्य लोग उपस्थित थे. बता दें कि फुलझरिया पंचायत के ग्रामीणों ने बीते 15 जुलाई को गांडेय की बीडीओ को आवेदन देकर पंचायत के मुखिया सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाया था, कि पंचायत में संचालित कई योजनाओं में बिना कार्य किए ही राशि की निकासी कर ली गयी है. आवेदन के आलोक में बीडीओ के आदेश पर बीपीओ ने योजनाओं की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

