23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :मॉडल डिग्री कॉलेज में बनेगी चहारदीवारी

Giridih News :बिरनी प्रखंड कार्यालय के बगल में स्थित मॉडल डिग्री कॉलेज की 10 एकड़ दो डिसमिल जमीन पर चहारदीवारी निर्माण का काम डेढ़ साल से चल रहे विवाद के कारण बंद पड़ा था. सीओ की उपस्थिति शनिवार को जमीन की मापी हुई.

सीओ व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई जमीन की मापी बिरनी प्रखंड कार्यालय के बगल में स्थित मॉडल डिग्री कॉलेज की 10 एकड़ दो डिसमिल जमीन पर चहारदीवारी निर्माण का काम डेढ़ साल से चल रहे विवाद के कारण बंद पड़ा था. मामले के निष्पादन के लिए शनिवार को सीओ संदीप मधेसिया, प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया, सांसद प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य की उपस्थिति में जमीन की मापी करायी गयी व ट्रेंच काटकर ठेकेदार को चहारदीवारी निर्माण के लिए साैंप दिया गया. सीओ ने कहा कि मामले का निष्पादन करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ बैठक की गयी. इसमें जो निर्णय लिया गया, उस आधार पर जमीन की मापी कर व ट्रेंच काटकर संवेदक को दे दिया गया है. अब संवेदक पूरी जमीन पर चहारदीवारी निर्माण कर सकता है. प्रमुख रामू बैठा, उपप्रमुख शेखर शरण दास, सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, मुखिया दिलीप दास ने कहा कि डीसी के पत्र के आलोक में झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता 10.02 एकड़ जमीन पर संवेदक से चहारदीवारी निर्माण का कार्य कराए. मौके पर राजस्व कर्मचारी इंद्रदेव पंडित, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजदेव साव, गुरुदेव प्रसाद , गणेश साहू, कार्तिक साव, भरत रजक, राजकिशोर बैठा, देवशरण साहू, मनोज कुमार, बीरेंद्र साव आदि उपस्थित थे. मई 2023 में हुआ था शिलान्यास बात दें कि मई 2023 के माह में मॉडल डिग्री कालेज की जमीन पर चहारदीवारी निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया था. शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया. इधर, ठेकेदार कॉलेज की पूरी जमीन पर चहारदीवारी नहीं बना कुछ हिस्से में निर्माण करवा रहा था. इस मामले को लेकर बिरनी के प्रमुख, भाजपा नेता, ग्रामीणों तथा क़लेज के प्राचार्य ने उपायुक्त को आवेदन देकर 10.02 एकड़ जमीन पर चहारदीवारी निर्माण के साथ कॉलेज की पूरी जमीन की मापी करवाने मांग की. उपायुक्त ने भवन निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता को पत्र प्रेषित कर डिग्री कॉलेज को प्राप्त जमीन पर चहारदीवारी निर्माण करने के लिए प्राक्कलन राशि बढ़ाने की स्वीकृति देने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel