जानकारी के अनुसार रघुनाथ सिंह मुंबई में ही रहकर लॉरी चलाने का काम करता था. वह एक दशक से मुंबई में रहकर अपने परिवार को भरण-पोषण करता था. रविवार की ही देर रात अपने वाहन को मुंबई के पूना के ओडगांव थाना क्षेत्र के मोहनपुर हाईवे किनारे खड़ा कर होटल में खाना खाने चला गया. खाना खाने के बाद जब पुनः अपनी गाड़ी के पास जाने के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी और बेटी समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए हरसंभव सहयोग करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

