इसकी अध्यक्षता बीएसएफ के सेवानिवृत्त अधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने की. इसमें अवकाश पर आए सभी अर्द्धसैनिक बल के साथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान सभी जवानों ने यह संकल्प लिया कि वे अपनी सीमा, चुनाव, यात्रा, मंदिर ड्यूटी व आंतरिक सुरक्षा जैसे राष्ट्रीय कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे.
पौधरोपण, रक्तदान शिविर समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय
साथ ही यह भी निर्णय लिया कि गिरिडीह जिले के सीएपीएफ जवान समय-समय पर पौधारोपण, रक्तदान, शारीरिक दक्षता जागरूकता तथा शिक्षा संवर्धन कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा. मौके पर सुरेश प्रसाद, महेश यादव, राहुल कुमार, पंकज कुमार, राहुल रंजन, संदीप कुमार, राहुल मंडल, अंकित कुमार पांडेय, पंकज कुमार कुशवाहा सहित काफी संख्या में सीएपीएफ के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

