भाजपा का 46वां स्थापना दिवस सह सक्रिय सदस्यों की नवडीहा में बैठक हुई. कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लगाया तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. मुख्य अतिथि कोडरमा की विधायक नीरा यादव ने कहा कि भाजपा की मजबूती में पार्टी के एक एक कार्यकर्ता की अहम भूमिका है .कार्यकर्ताओं के त्याग व परिश्रम के बल पर पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. इस पार्टी का सदस्य होना सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व की बात है.
वट वृक्ष है भाजपा : डॉ मंजू कुमारी
जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि भाजपा वट वृक्ष है. पार्टी के एक एक कार्यकर्ता व सक्रिय सदस्य भाजपा के नीति सिद्धांत पर अमल कर रहे हैं. जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि जिले में भाजपा की मजबूती देख विपक्षियों की नींद हराम हो चुकी है. मौके पर जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री महेंद्र प्रसाद वर्मा, उषा देवी, गंगाधर प्रसाद, प्रदीप सिंह, सुमन सिन्हा, विनय वर्मा, संदीप वर्मा, राहुल सिंह, रामानंद कुशवाहा, विवेकानंद वर्मा, सोनू मोदी, दीपक भारती समेत कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

