दावेदारों की धड़कनें तेज, प्रदेश नेतृत्व की ओर टिकी हैं सभी की निगाह
ेंजिले में भाजपा की सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. जिलेभर के 34 मंडलों में से अब तक 23 मंडलों में मंडल अध्यक्षों के नामों को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. शेष 11 मंडलों में एक-दो दिन के अंदर रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी कर लेने की बात कही जा रही है. बता दें कि सांगठनिक दृष्टिकोण से जिले में 34 मंडल है. गत 19 मार्च से गिरिडीह जिले में मंडल अध्यक्षों के नामों को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया शुरू हुई है. रायशुमारी के दौरान मंडल अध्यक्ष पद को लेकर तीन दावेदारों का पैनल तैयार किया जा रहा है. इन नामों को भाजपा प्रदेश नेतृत्व के पास भेजा जायेगा. प्रदेश नेतृत्व द्वारा मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जायेगी. जानकारी के मुताबिक जमुआ, धनवार व बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल, गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के दो मंडल, गांडेय विस क्षेत्र के दो मंडलों में रायशुमारी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. शेष बचे मंडलों में सोमवार तक रायशुमारी की प्रक्रिया पूर्ण कर लेना है. इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने बताया कि 25 मार्च को तमाम मंडलों से रायशुमारी में आये तीन-तीन नामों के पैनल को प्रदेश में सुपूर्द कर देना है. इन नामों को लेकर आगे प्रदेश नेतृत्व तय करेगा.विदित हो कि मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा के बाद जिलाध्यक्ष को लेकर रायशुमारी की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक मार्च अंतिम सप्ताह या फिर अप्रैल प्रथम सप्ताह तक गिरिडीह जिला में भाजपा का सांगठनिक प्रक्रिया संपन्न करा लेना है. इधर, मंडल अध्यक्ष पद के दावेदारों की दिल की धड़कनें तेज होने लगी है. रायशुमारी की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब सबों की निगाहें प्रदेश नेतृत्व की ओर टिकी हुई है. बताया जाता है कि कई मंडलों में रायशुमारी के दौरान तीन नाम तो कुछेक मंडल में सर्वसम्मति बनकर एक नाम सामने आये हैं. देखना दिलचस्प होगा कि किन-किन कार्यकर्ताओं पर संगठन भरोसा जताता है.
भाजपा की बैठक में मंडल अध्यक्ष को ले हुई रायशुमारी
प्रखंड के अहिल्यापुर में रविवार को भाजपा की एक बैठक हुई. बैठक में चुनाव प्रभारी सह पर्यवेक्षक भाजपा नेता विजयानंद तिवारी, सह प्रभारी शंकर सिंह एवं अरुण हाजरा के नेतृत्व में अहिल्यापुर मंडल के मंडल अध्यक्ष के लिए रायशुमारी की गयी. मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी समेत तीन के नाम पर रायशुमारी हुई. मौके पर पर्यवेक्षक विजयानंद तिवारी ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए एक मुखिया की आवश्यकता होती है. अहिल्यापुर मंडल अध्यक्ष के लिए पूर्व मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी सहित दो अन्य लोगों का नाम प्रदेश कमिटी को भेजा गया. बैठक में राजू मंडल, अमित पासवान, मोहन हाजरा, लक्ष्मण चौधरी, भागीरथ मंडल, गुड्डू सिंह, सत्यनारायण यादव समेत कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है