केस के आइओ एसआई देवानंद छात्रा को लेकर शुक्रवार को गिरिडीह न्यायालय ले गये और बयान को दर्ज करवाया. बता दे कि गुरुवार को इस मामले में बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय राम ने स्कूल जाकर छात्राओं से पूछताछ की थी. वहीं, पीड़ित परिवार के घर जाकर छात्रा व उसके परिजनों से घटना से संबंधित जानकारी ली थी.
भाजपा ने की घटना की निंदा
इधर, मामले की निंदा भाजपा नेता सह बिरनी प्रखंड रविदास महासभा के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण दास ने करते हुए दोषी सहायक शिक्षक को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है. कहा कि छात्रा व उसके परिवार के लोगों के अनुसार दलित छात्रा के साथ आरोपी शिक्षक ने छेड़खानी की है. घटना के बाद दो छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया है. स्कूल में बच्चों की उपस्थिति आधी हो गयी है. इधर, कुछ ऐसे लोग हैं जो बच्ची को न्याय दिलाने के बजाय सौदेबाजी और मामले को रफादफा कराने में लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

